Tips from Art of Living

आर्ट ऑफ लिविंग… की कुछ अच्छी बातें:-

 

?जीवन में आने वाली हर चुनौती को स्वीकार करें।

?अपनी पसंद की चीजों के लिये खर्चा करें।

?इतना हंसिये के पेट दर्द हो जाये।

?आप कितना भी बुरा नाचते हो ,फिर भी नाचिये।उस खुशी को महसूस किजिये।

?फोटोज् के लिये पागलों वाली पोज् दिजिये।बिल्कुल छोटे बच्चे बन जाइये।

?हर पल को खुशी से जीने को ही जिंदगी कहते है।

?”जिंदगी है छोटी,” हर पल में खुश रहो।

?काम में खुश रहो,”आराम में खुश रहो।

?”आज पनीर नहीं,” दाल में ही खुश रहो।

?”आज गाड़ी नहीं,” पैदल ही खुश रहो।

?”जिस को देख नहीं सकते,” उसकी आवाज से ही खुश रहो।

?”जिसको पा नहीं सकते,”उसको सोच कर ही खुश रहो।

?”बीता हुआ कल जा चुका है,” उसकी मीठी याद में ही खुश रहो।

?”आने वाले कल का पता नहीं,” इंतजार में ही खुश रहो!

?”हंसता हुआ बीत रहा है पल,” आज में ही खुश रहो।

?”जिंदगी है छोटी,” हर हाल में खुश रहो।

?अगर दिल को छुआ हो तो जवाब दो, वरना बिना जवाब के भी खुश रहो।

 

Source: Art of Living

 

Related posts