लौंग की चाय के हैं फायदे अनेक

लौंग (Clove) एक ऐसा इंडियन मसाला है, जिसे हर घर में इस्तेमाल किया जाता है। लौंग में यूजेनॉल मौजूद होता है, जो साइनस और दांद दर्द जैसी परेशानियों को दूर करने में सहायक होता है।

लौंग की तासीर गर्म होती है, जिस वजह से सर्दी-जुकाम में लौंग की चाय पीने से फायदा मिलता है। इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो घाव को जल्दी भरने में मदद करते हैं। इसके अलावा लौंग की चाय रोजाना पीने से कई तरह की हेल्थ परेशानियां दूर होती हैं। आइए जानते है कुछ इसी के बारे में …

▶ ब्लड प्रेशर :

इसमें मैग्नीशियम होता है, जो बीपी से बचाने से सहायक होता है। साथ इससे ब्लड प्रैशर की समस्या दूर होती है।

▶ एसिडिटी :

इस चाय में सेलाइवा ज्यादा होता है, जिससे #डाइजेशन इम्प्रूव होता है। साथ इसके सेवन से #एसिडिटी की समस्या दूर होती हैं।

▶ बीमारियों से बचाव :

लौंग की चाय पीने से बॉडी की #एम्यूनटी बढ़ती है और सारी #बीमारियों से छुटकारा मिलता है।

▶ लीवर की समस्या :

लौंग की चाय पीने से शरीर में मौजूद #टॉक्सिन्स दूर होते हैं और #लीवर की प्रॉबल्म दूर रहती है।

▶ आंखों की रोशनी :

इसमें विटामिन ए की मात्रा अधिक होती है, जो #आंखों की रोशनी को बनाएं रखने में मदद करता है।

▶ हार्ट की समस्या :

लौंग की चाय रोजाना पीने से कोलेस्ट्रॉल की समस्या दूर होती है और #हार्ट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

▶ डायबिटीज :

इसे पीने से शरीर का रक्त चाप ठीक रहता है और #डायबिटीज से राहत मिलती है। इसलिए रोजाना लौंग की चाय का सेवन करें।

▶ आर्थराइटिस :

लौंग की चाय में इंफ्लेमेटरी गुण होते है, जो #आर्थराइटिस के खतरे को कम करने में मदद करते हैं।

 

Source: Live India via WhatsApp

Related posts