Remedy for High Blood Pressure

उच्च रक्तचाप (High Blood Pressure)

जिन मरीजों को रोज Blood Pressure (BP) की दवा खानी पड़ती है उनके लिए एक अचूक हथियार है।

200 ग्राम बड़ी इलायची (Cardamom ) लेकर तवे पर भूने (Fry), इतना भूनना है कि इलायची जल कर राख (Ash) हो जाये, इस राख को पीस (Grind) कर किसी डिब्बी में भर लें, सुबह खाली पेट और शाम को भोजन से 1 घंटा पहले 5 ग्राम राख (Ash) को 2 चम्मच शहद (Honey) में मिला कर खा लें।

नियमित 15-20 दिन इस उपचार को करने के बाद आपको BP की किसी दवा को खाने की ज़रूरत नही पड़ेगी।

Source: WhatsApp

Related posts