Detoxification of Liver, Kidney, Heart, Brain and Lungs

ऐसे करें महत्वपूर्ण अंगों की सफाई

लिवर की सफाई के लिए
20 ग्राम काली किशमिस और 1 ग्लास पानी लेकर मिक्सर मे जूस बनाकर सुबह खाली पेट 15 दिनों तक सेवन करने से लिवर की सफाई होती है।

किडनी की सफाई के लिए
हरा धनिया 40 ग्राम +1 ग्लास पानी मिक्स करके मिक्सर मे पिस करके सुबह खाली पेट लिजिए यह 10 दिनों तक करने से किडनी की सफ़ाई होती है। और हमारी किडनी स्वस्थ रहती है।

हार्ट की सफाई के लिए
60 ग्राम अलसी को मिक्सर मे पीस लिजिए फिर सुबह शाम खाली पेट 10-10 ग्राम की मात्रा मे सेवन से हमारा हार्ट (हृदय) स्वस्थ रहता है यह उपाय 1 महिने तक करना है।

दिमाग की सफाई के लिए
बादाम 8 और अखरोट 2 नग लेकर रात को 1 ग्लास पानी मे भिगोकर सुबह खाली पेट सेवन करें। यह पूरे 2 महिनों तक करने से दिमाग को पूरी तरह से जहरमुक्त किया जा सकता है।

फेंफडो की सफाई के लिए
2 चम्मच शहद +1 चम्मच नींबू का रस +1 चम्मच अदरक का रस सभी चीजो को मिक्स करके सुबह खाली पेट सेवन करने से बीड़ी, सिगरेट, गुटखा या तंबाकु से हमारे फेंफडो को जो नुकसान  हुआ है उसमें सुधार होगा और हमारे फेंफडे पूरी तरह से स्वस्थ हो जाते है। यह प्रयोग करीब 20 दिनों तक करना है।

#####################

Join Urbanatural for regular updates:

Website: http://urbanatural.in

Facebook page:
www.facebook.com/urbanatural

WhatsApp channel
https://whatsapp.com/channel/0029Va5x3KgGZNCrBuKtcH2A

Telegram:
https://t.me/urbanatural

Acupressure channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaAihzv1t90UOyNQUz0K

Related posts